ट्रंप का 25% टैरिफ इन सामानों पर बेअसर, US को अलग-अलग कैटेगरी में देनी पड़ी छूट, देखिए व्हाइट हाउस से आई लिस्ट

ट्रंप का 25% टैरिफ:- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 7 अगस्त से भारत से अमेरिका निर्यात होने वाले कई प्रोडक्ट्स पर लागू होगा। इसके चलते अमेरिका को होने वाले निर्यात पर गहरा असर पड़ सकता है। हालांकि, कुछ खास कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर यह टैरिफ लागू नहीं होगा, क्योंकि ज़्यादातर भारतीय सामान पहले से ही अमेरिका की एक्सम्प्शन कैटेगरी में हैं। इन शुल्कों से लगभग 40 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के निर्यात प्रभावित होंगे।

किन प्रोडक्ट्स पर नहीं लगेगा 25% टैरिफ

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (JTRI) द्वारा व्हाइट हाउस के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर के विश्लेषण के बाद यह पता चला है कि 25% टैरिफ कुछ खास उत्पादों की श्रेणियों पर लागू नहीं होगा। इनमें प्रमुख उत्पाद और श्रेणियां शामिल हैं:

  • फार्मास्यूटिकल्स (Finished Pharmaceutical Products): टेबलेट्स, इंजेक्शन, सिरप आदि

  • फार्मा एपीआइ (Active Pharmaceutical Ingredients)

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और आईसीटी प्रोडक्ट्स: सेमीकंडक्टर, स्मार्टफोन, एसएसडी, आईसीटी उत्पाद

  • एनर्जी प्रोडक्ट्स: कच्चा तेल, एलएनजी, रिफाइन फ्यूल, बिजली, कोयला

  • महत्वपूर्ण खनिज (Critical Minerals)

अमेरिकी निर्यात पर असर

भारत के निर्यात में 2026 के वित्तीय वर्ष के लिए 30% की गिरावट का अनुमान है। वित्त वर्ष 2025 के 86.5 अरब डॉलर से घटकर यह 60.6 अरब डॉलर रह सकता है। भारत के प्रतिस्पर्धी देशों जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका, ताइवान और वियतनाम पर 20% शुल्क लगाया गया है, जो भारत के निर्यात के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

Leave a Comment